कामगारों को मतदान करने के लिए जगाया

By: Apr 10th, 2024 12:02 am

डाबर इंडिया लिमिटेड में कर्मचारियों को वोटर हेल्पलाइन से करवाया अवगत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नालागढ़
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत मानपुरा स्थित डाबर इंडिया लिमिटेड उद्योग में मतदान के लिए कामगारों को जागरूक करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। स्वीप के नोडल अधिकारी अदित कंसल की अध्यक्षता में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए शुरू किए अभियान के तहत 850 लोगों को वोट बनवाने एवं वोट डालने हेतु प्रेरित किया। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी जीवन सिंह और वरिष्ठ कार्यकारी रजनीश राणा को उद्योग का नोडल अधिकारी नियुक्त किया।

स्वीप टीम ने सभी कर्मचारियों को वोटर हेल्पलाइन से अवगत करवाया संबंधित बूथ लेवल अधिकारी की जानकारी सांझा की । स्वीप टीम के सदस्य मुख्याध्यापक रामस्वरूप, बीईओ ज्ञानचंद, मुख्य शिक्षक मदनलाल ने लोकतंत्र में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु कहा स्वीप टीम नोडल अधिकारी अदित कंसल ने बताया कि सभी उद्योगों को सहूलियत व उपलब्धता के आधार पर समय-समय पर जागृत किया जाएगा। टीम ने उद्योग के प्रबंधन से भी आग्रह किया कि कंपनी के कर्मचारियों को वोट देने में जितना सहयोग कर सकते हैं वो करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App