इस बाजार में आने से पहले चौकन्नी हो जाएं महिलाएं

By: Apr 16th, 2024 11:43 am

पंकज ओबरॉय—कांगड़ा

चैत्र नवरात्र के चलते पिछले दिनों बाहरी राज्य की महिलाओं द्वारा स्थानीय महिला की चेन चोरी होने के बाद कांगड़ा पुलिस अब पूरी तरह से सक्रिय हो गई है मेलों के दौरान इस तरह की कोई वारदात फिर से न घटे इसके लिए एसएचओ कांगड़ा संजीव कुमार ने खुद मोर्चा संभाला है। पुलिस द्वारा समय-समय पर मंदिर एवं मंदिर को जाने वाले मुख्य मार्ग पर गश्त की जा रही है।

इतना ही नहीं, जो महिलाएं माता के मंदिर माथा टेकने या बाजार में खरीददारी करने आ रही हैं, उन्हें भी चौकन्ना रहने की सलाह पुलिस द्वारा दी जा रही है। बाजार में किसी भी तरह की चोरी की वारदात न घटे इस अभियान के तहत बाहरी राज्य की उन महिलाओं पर भी नजर रखी जा रही है, जिन पर पुलिस को शक है कि वह इस तरह की वारदात को अंजाम दे सकती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App