देवराज को अध्यक्ष, भूमि देवी को महासचिव की कमान

By: May 23rd, 2024 12:55 am

कालीबाड़ी हॉल में अस्पताल कर्मचारियों के सम्मेलन में 40 सदस्यीय कमेटी गठित

सिटी रिपोर्टर—शिमला
आईजीएमसी, कमला नेहरू अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों तथा चमियाना अस्पताल के सफाई, वार्ड अटेंडेंट, सुरक्षा कर्मी, डेटा एंट्री ऑपरेटरों व अन्य कर्मियों का सम्मेलन कालीबाड़ी हॉल शिमला में संपन्न हुआ। सम्मेलन में चालीस सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। देवराज बबलू को अध्यक्ष, भूमि देवी को महासचिव, सुशीला देवी को कोषाध्यक्ष, प्रवीण शर्मा, सन्नी, श्याम, श्रेया को उपाध्यक्ष, धनी राम, दिनेश, सीमा, पूजा को सचिव, रीना, रेणु, शुभम, सचिन खिंट्टा, साहिल, सचिन, यश बॉबी, हेमलता, पूजा भारती, सुनीता, रंजना, शालू, अभिलाषा, रितिक, ललित, ओम प्रकाश, तमन्ना, दीपना, नीलम बनोलटा, संदीप कुमारी, संतोष, कनिका, रेखा, ललिता, इंद्र, कमलेश, सुनील व केहर सिंह को आईजीएमसी सुरक्षा कर्मी यूनियन का कमेटी सदस्य चुना गया। संदीप ठाकुर को अध्यक्ष, सुनील नांटा को महासचिव, अनुज शर्मा को कोषाध्यक्ष, अनिल को उपाध्यक्ष, चमन ठाकुर को सचिव, कृतिका, प्रियंका, महेंद्र, भावना, ज्योति, सुमन, विनोद, अमित नांटा, अमन, कांता, शीला, नीलम व कौशल्या को अटल इंस्टिच्यूट ऑफ सुपर स्पेशियलिटी चमियाना का कमेटी सदस्य चुना गया।

सम्मेलन को सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, रमाकांत मिश्रा, बालक राम, देवराज बबलू, वीरेंद्र लाल, संदीप, जगदीश, प्रवीण आदि ने संबोधित किया। उन्होंने आईजी,मसी, कमला नेहरू, चमियाना अस्पताल प्रबंधन व ठेकेदारों पर मजदूरों के गंभीर शोषण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आईजी,मसी, कमला नेहरू व चमियाना अस्पताल में अंग्रेजों के जमाने के काले कानून आज भी जारी हैं। यहां हायर एंड फायर नीति जारी है। चमियाना अस्पताल में मजदूरों को सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम वेतन तक नहीं मिल रहा है। आईजीएमसी में अभी भी श्रम कानूनों का गला घोंट कर दर्जनों कोविड कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों को नौकरी से बाहर रखा गया है। उन्होंने कहा कि आईजी,मसी, कमला नेहरू व चमियाना अस्पताल में न्यूनतम वेतन, ईपीएफ, ईएसआई, छुट्टियों, आठ घंटे के कार्य दिवस, हर माह सात तारीख से पूर्व वेतन भुगतान, बोनस, चेंजिंग रूम, दो वर्दी सेट आदि मुद्दों का समाधान नहीं किया जा रहा है।

इन सभी अस्पतालों के
ठेकेदार श्रम कानूनों की खुली अवहेलना कर रहे हैं। उन्होंने चेताया है कि अगर श्रम कानून लागू न हुए तो आंदोलन तेज होगा व तीनों अस्पतालों के मजदूर सडक़ों पर उतरेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App