सोलन में ईवीएम व वीवीपैट मशीनें जांचीं

By: May 3rd, 2024 12:16 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन
लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी सभागार में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल मशीनों की मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रथम स्तरीय रैंडमाइजेशन की गई। मनमोहन शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में उपलब्ध बैलेट यूनिट (बीयू)-941, कंट्रोल यूनिट (सीयू)-812 तथा वीवीपैट-956 मशीनों की प्रथम स्तरीय छंटनी प्रक्रिया की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 50-अर्की के 134 मतदान केंद्रों के लिए 184 बीयू, 184 सीयू व 217 वीवीपैट, 51-नालागढ़ के 121 मतदान केंद्रों के लिए 166 बीयू, 166 सीयू तथा 196 वीवीपैट, 52-दून विधानसभा के 100 मतदान केंद्रों पर 137 बीयू,137 सीयू तथा 161 वीवीपैट, 53-सोलन के 130 मतदान केंद्रों के लिए 179 बीयू, 179 सीयू तथा 210 वीवीपैट तथा 54-कसौली के 107 मतदान केंद्रों के लिए 146 बीयू, 146 सीयू तथा 172 वीवीपैट आबंटित किए गए।

इसके अतिरिक्त 129 बीयू जिला में उपलब्ध रहे। प्रथम स्तरीय रैंडमाईजेशन में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं नोडल अधिकारी अजय कुमार यादव, तहसीलदार निर्वाचन ऊषा चौहान, नायब तहसीलदार दीवान सिंह ठाकुर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शिवदत्त ठाकुर व मधु ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी के चंद्रकांता शर्मा, बहुजन समाजवादी पार्टी के राकेश बरार व सुनीता चौहान तथा आम आदमी पार्टी के भरत ठाकुर उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App