हादसा…बेकाबू ट्रक ने तोड़े बिजली के दो खंभे

By: May 1st, 2024 12:16 am

हमीरपुर शहर में नाल्टी रोड पर बड़ा हादसा टला, क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप, बिजली बोर्ड को 60 हजार की चपत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-हमीरपुर
हमीरपुर से नालटी जाने वाले मार्ग पर मंगलवार को एक बड़े ट्रक ने बिजली बोर्ड की लाइनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस वजह से बिजली लाइनों के टूटने के साथ ही दो खंबे भी ध्वस्त हो गए। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बाल बाल टल गया है क्योंकि उस वक्त दूसरा कोई वाहन या राहगीर उस चपेट में नहीं आया। इस घटना से बिजली बोर्ड को 60 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। इस नुकसान की भरपाई ट्रक मालिक से की जाएगी। यदि ट्रक मालिक ने नुकसान की भरपाई नहीं की तो मामला पुलिस में जाएगा। इस हादसे के बाद क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प हो गई है। बिजली लाइनों की मरम्मत के लिए बिजली बोर्ड को ट्रांसफार्मर की बिजली आपूर्ति को ही बंद करना पड़ा है। लोगों की माने तो बिजली लाइनों की ऊंचाई ज्यादा नहीं है जिस कारण यह ट्रक की चपेट में आ गई। हालांकि यह सिंगल सडक़ मार्ग है और यहां पर इतने बड़े वाहनों की आवाजाही नहीं की जा सकती।

बावजूद इसके बड़े वाहन इस मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। जानकारी के मुताबिक एक बड़ा ट्रक मंगलवार को हमीरपुर से नालटी मार्ग से होकर जा रहा था तभी बजूरी के नजदीक सडक़ से ऊपर गुजर रही बिजली लाइन इसकी चपेट में आ गई। बिजली लाइन की चपेट में आने के कारण दो बिजली के खंभे टूट गए तथा बिजली लाइन सडक़ मार्ग पर जाकर गिरी। यदि कोई इस बिजली लाइन की चपेट में आता तो बड़ा हादसा पेश आ सकता था। इस हादसे के बाद मौके पर लोगों का जमघट लग गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App