मंडियों में गेहूं की सौ फीसदी खरीद

By: May 8th, 2024 12:06 am

123.81 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक, मंडी बोर्ड के चेयरमैन नेे फसल खरीद का लिया जायजा

स्टाफ रिपोर्टर — मोहाली

रबी सीजन 2024-25 के दौरान पंजाब की मंडियों में पहुंचा गेहूं लगभग सौ प्रतिशत खरीदा जा चुका है और आगे भी मंडियों में आने वाले गेहूं की खरीद तुरंत की जाएगी। यह विचार पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने मंडियों में चल रहे खरीद कार्यों का जायजा लेने के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि पंजाब राज्य की मंडियों में अब तक 123.81 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है, जिसमें से 123.26 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। उन्होंने आगे बताया कि रबी सीजन 2024-25 के दौरान कैश क्रैडिट लिमिट 30,077 करोड़ में से अब तक किसानों को 25387.8 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि पंजाब मंडी बोर्ड की तरफ से किसानों, आढ़तियों और मजदूरों की सुविधा को मुख्य रखते हुए मंडियों में खरीद कार्यों को चलाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है और इसके परिणामस्वरूप मंडियों में गेहूं की खरीद के कार्यों को बिना किसी समस्या के पूर्ण किया जा रहा है और किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा अधिकारियों की टीमें बनाकर मंडियों में चैकिंग भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है और उनकी बेहतरी और अच्छे भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पंजाब मंडी बोर्ड और मार्केट कमेटियों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने दिन-रात पूरी लगन के साथ काम किया है, तभी इतना बड़ा काम बहुत कम समय में सुचारू रूप से हो सका है, जिससे किसानोंए मजदूरों और आढ़तियों को मंडियों में सुविधा दी जा सकी और किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा। इस कार्य को पूरा करने में पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों जैसे पनसप, मार्कफेड, पनग्रेन और वेयरहाउस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी पूरा सहयोग दिया है, जिसके लिए ये सभी धन्यवाद के पात्र हैं। चेयरमैन ने कहा कि सबसे बड़ा धन्यवाद उस परमात्मा का है, जिनकी तरफ से छिटपुट समस्याओं के अलावा कुल मिलाकर अच्छा मौसम प्रदान किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App