6000mAh बैटरी के साथ Vivo Y38 5G लांच

By: May 2nd, 2024 12:45 pm

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y38 5G को लांच कर दिया है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट लगा है। इसकी 6000mAh की बैटरी भी इसका बड़ा आकर्षण है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 8जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया है। हालांकि अभी यह स्मार्टफोन ताइवान की मार्केट में ही लांच हुआ है। फिलहाल इस फोन की कीमत को लेकर खुलासा नहीं हो पाया है।

फोन के फीचर के बारे में बात करें तो Vivo Y38 5G में 6.68 इंच का IPS LCD पैनल दिया गया है। यह फोन HD+ रिजॉल्यूशन के साथ आता है जो कि 1612 x 720 पिक्सल का है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। प्रोसेसिंग के लिए फोन में Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट लगा है। कंपनी ने इसके साथ 8 जीबी रैम, 256 जीबी की स्टोरेज पेअर की है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। फोन में साउंड के लिए डुअल स्पीकर लगे हैं।

Vivo Y38 5G फोन Android 14 आधारित FunTouch OS 14 पर रन करता है। इसकी बैटरी 6000mAh की है। साथ में कंपनी ने 44W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया है। फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का एक सपोर्टिव लेंस है। साथ में रिंग LED फ्लैश लाइट दी गई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी फीचर्स में डुल SIM, 5G, Wi-Fi, Bluetooth, NFC, USB-C पोर्ट है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। यह 3.5mm हेडफोन जैक से लैस है। फोन को IP64 रेट किया गया है। इसके डाइमेंशन 165.7 x 76 x 7.99mm हैं, और वजन 199 ग्राम है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App