फोरलेन पर एक्सीडेंट…युवक की मौत

By: May 14th, 2024 12:16 am

कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर अलसू में अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल सवार नेरचौक रैफर

निजी संवाददाता-डैहर
किरतपुर-नेरचौक फोरलेन सडक़ पर सुंदरनगर के अलसू में सोमवार दोपहर बाद सुंदरनगर से डैहर की तरफ आ रही एक कार अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे लुढक़ने से कार में बैठे एक की मौत और तीन घायल हुए है। गंभीर रूप से घायल एक युवक को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लिया है। जानकारी के अनुसार किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर सुंदरनगर के अलसू में सुंदरनगर से डैहर की तरफ आ रही हुंडई इयोन कार बिजली टावर के पास से अनियंत्रित होकर सडक़ से बाहर स्थित मकान के डंगे से जोरदार टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और घायलों को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से बाहर निकाला और 108 आपात एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए सिविल अस्पताल डैहर पहुंचाया।

जहां पर युवक सूरज भारद्वाज उम्र 28 वर्ष पुत्र चेतराम गांव व डाकघर दयोली तहसील सदर बिलासपुर ने दम दिया और तीन गंभीर रूप से घायलों में लक्की उम्र 27 वर्ष, गौरव उम्र 30 वर्ष और विनीत सभी निवासी गांव व डाकघर दयोली, तहसील सदर जिला बिलासपुर घायल हुए है। गंभीर रूप से घायल युवक विनीत को प्राथमिक उपचार देने उपरांत नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। जहां पर उसका उपचार जारी है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल सुंदरनगर शव गृह में रखा गया है। पुलिस ने गाड़ी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App