एके-47 खुन्न ने फ्रेंड्स इलेवन को दी मात

By: May 1st, 2024 12:15 am

नागार्धा में जेएनजे स्पोट्र्स एवं कल्चरल क्लब नागार्धा द्वारा करवाई क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, 48 टीमों ने भाग लिया

स्टाफ रिपोर्टर-आनी
आनी के टिप्पर पोखर क्षेत्र में लगभग आठ हजार फुट की ऊंचाई पर देवता झाकडू नाग की तलहटी में स्थित नागार्धा में जेएनजे स्पोट्र्स एवं कल्चरल क्लब नागार्धा द्वारा गत 13 अप्रैल से आयोजित जागरा उत्सव एवं जेएनजे कप का मंगलवार को समापन हो गया। क्लब के प्रधान बिहारी लाल ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों 48 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को फ्रेंड्स इलेवन मुहान और एके 47 खुन्न के मध्य खेला गया, जिसमें एके 47 टीम खुन्न ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। मैच में फ्रेंड्स इलेवन टीम मुहान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 81 रनों का स्कोर खड़ा किया। जबाब में एके 47 खुन्न टीम के बल्लेबाजों ने शुरुआत में ही धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर विजेता का खिताब हासिल किया। मैच में बेस्ट बल्लेबाज खुन्न टीम के खिलाड़ी अजय और बेस्ट गेंदबाज भी खुन्न टीम के सूरज रहे। जबकि मैन ऑफ द टुर्नामेंट जांजा टीम के बेस्ट खिलाड़ी तुनेश, मैन ऑफ द मैच अजय रहे।

एके 47 टीम को मुख्यातिथि समाजसेवी घनशायम शर्मा ने एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार और नागाधा कप इनाम में दिया गया। जबकि रनरअप रही फ्रेंड्स इलेवन मुहान टीम को पचास हजार रुपए नकद और नागाधा ट्राफी ईनाम में दिया। महिला मंडल टिप्पर और पोखरी की महिलाओं ने सुंदर नाटी नृत्य पेशकर लोक संस्कृति की झलक पेश की। जबकि कार्यक्रम के अंत में एक सामूहिक नाटी डालकर खुशी को सांझा किया। कार्यक्रम में समाजसेवी घनश्याम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि उनके साथ समाज सेवी किशोरी लाल, छबिंद्र शर्मा, शिवराज शर्मा, संजीव आर्यन तथा राज कुमार ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App