‘दिव्य हिमाचल’ में खबर छपते ही हरकत में आई नगर परिषद, लोगों ने ली राहत की सांस

By: May 6th, 2024 12:15 am

जेसीबी लगाकर खाली डंगे की फिलिंग

स्टाफ रिपोर्टर- सुंदरनगर
नगर परिषद सुंदरनगर के वार्ड नंबर 7 बनायक. नलवाड़ खड्ड सडक़ पर आखिरकार रविवार को नगर परिषद सुंदरनगर ने जेसीबी मशीन लगाकर सडक़ और डंगे के बीच खाली जगह पर फि लिंग करते हुए सडक़ को पूर्ण रूप से यातायात व राजगीरों के लिए बहाल किया गया है। सडक़ बहाल होने से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब रहे कि सडक़ किनारे बरसात में डंगा गिरने से सडक़ का एक भाग हवा में लटक गया था।

जिसपर नगर परिषद सुंदरनगर द्वारा ठेकेदार के माध्यम से सडक़ किनारे डंगा तो लगा दिया गया था परंतु लंबे समय से सडक़ और डंगे के बीच की फिलिंग नहीं कि गई थी, जिससे सडक़ पर राहगीरों सहित वाहनों चालकों को भारी परेशनियां झेलनी पड़ रही थी।समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने दैनिक समाचार पत्र दिव्य हिमाचल के माध्यम से आवाज उठाते हुए डंगे और सडक़ के बीच फिलिंग करने की मांग नगर परिषद सुंदरनगर से की गई थी। रविवार को नगर परिषद सुंदरनगर ने जेसीबी लगाते हुए सडक़ व डंगे के मध्य फि लिंग करते हुए सडक़ को राहगीरों और वाहनों के लिए पूर्ण रूप से बहाल किया गया है। जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस लेते हुए नगर परिषद सुंदरनगर सहित ‘दिव्य हिमाचल’ समाचार पत्र का धन्यवाद व्यक्त किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App