अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी पर आकर्षक ऑफर

By: May 11th, 2024 12:54 am

शिमला में ज्वेलर की दुकानों में पूरा दिन लगी रही महिलाओं की भीड़, 15 से 20 फीसदी की छूट

सिटी रिपोर्टर—शिमला
हिंदू ज्योतिष के अनुसार अक्षय तृतीया वैशाख महीने में मनाई जाती है। इसे वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस वजह से इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है। हिंदू धर्म में इस पर्व को लेकर लोगों में कई मान्यताएं हैं। इसमें से सबसे प्रमुख मान्यता है कि इस दिन सभी तरह के शुभ कार्य किए जा सकते हैं। पंचांग के मुताबिक इस दिन धन योग, मालव्य योग के साथ कई शुभ योग बनते हैं, इसलिए इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा करने से राजयोग में अधिक लाभ और समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसके चलते अक्षय तृतीया के दिन सोने और चांदी के आभूषणों समेत बरतनों की खरीददारी को काफी शुभ माना जाता है।

इस मौके शिमला शहर की ज्वेलरी की दुकानों पर काफी भीड़ लगी रही। वहीं, अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने की परंपरा बहुत पुरानी है। लोग इस दिन सुनार की दुकान पर सोना-चांदी के सिक्के और आभूषण खरीददते हैं। आभूषणों पर सुनारों की ओर से ज्वेलरी के डिजाइन पर 15 से 20 फीसदी की छूट भी दी है, जिससे इस बार ज्वेलरी की दुकानों पर लोगों ने विभिन्न प्रकार की ज्वेलरी, सोने चांदी के सिक्के , बरतनों और अन्य चीजों की खरीददारी की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App