जागरूकता…सिंगल यूज प्लास्टिक को कहें न

By: May 2nd, 2024 12:16 am

पांवटा साहिब के पौका स्कूल में छात्रों ने सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए छेड़ा अभियान

कार्यालय संवाददाता – पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के राजकीय उच्च पाठशाला पौका के विद्यार्थियों को सतत् शिक्षक समुदाय के साथ जुडऩे का अवसर मिला। इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा एक प्रोजेक्ट (जीरो वेस्ट प्लास्टिक) पर कार्य किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से विद्यालय परिसर में और समुदाय में छात्रों द्वारा जागरूकता फैलाई गई, ताकि लोग सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें। सिंगल यूज प्लास्टिक वह सारी वस्तुएं होती हैं जिनका एक बार इस्तेमाल करते हैं और फिर उसे फेंक देते हैं। इस तरह से धरती के उपर कचरा बहुत अधिक मात्रा में बढ़ रहा है। इसका पर्यावरण और मानव के स्वास्थ्य के उपर गहरा असर पड़ रहा है।

इस दौरान छात्र रितिका, शिवानी, कामना, अदिति, कुंजन, इशिका कांवयश, आयुष, तिशना आदि ने डांस परफॉर्म करके और एक रैली द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में संदेश दिया। मुख्याध्यापिका पवन बाला ने अपने स्टाफ के सदस्य रूपा चौहान, रविंद्र कुमार, सुदेश कुमार और बलदेव सिंह के साथ समुदाय में जाकर गांव की महिला मंडल के साथ मिले। उनके साथ इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से चर्चा की और बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करना है। आप जिस गांव में रहते हैं बहुत सुंदर चारों तरफ पहाड़, सुंदर पेड़-पौधे और ठंडी हवाएं चलती हैं। गांव की सुंदरता को बनाए रखने के लिए पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना है। प्लास्टिक के कचरा को इस गांव में बढऩे से रोकना है। जब आप लोग बाजार जाते हैं तो थैला घर से लेकर जाएं और बाजार से किसी भी प्रकार का प्लास्टिक घर लेकर न आएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App