Baby Care Center Fire: बेबी केयर सेंटर में लगी आग, 6 नवजात बच्चों की मौ*त, 12 रेस्क्यू

By: May 26th, 2024 11:24 am

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक अस्पताल में आग लगने से कम से कम छह नवजात शिशुओं की मौत हो गई। दमकल विभाग को शनिवार रात करीब 11.32 में बेबी केयर सेंटर में में आग लगने की सूचना मिली थी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने यूनीवार्ता को बताया, ‘कल रात अस्पताल में आग लगने की घटना के बारे में जानकारी दी गई और तुरंत नौ दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।’ ‘कुल 12 नवजात शिशुओं को बचाया गया, जिनमें से छह की मौत हो गई, एक बच्चा गंभीर है। वहीं पांच अन्य का इलाज चल रहा है।”

एक अधिकारी ने बताया कि करीब तीन से चार घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कई ऑक्सीजन सिलेंडरों में विस्फोट होने की वजह से आग लगी थी। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं किया है। राहत एवं बचाव अभियान अभी भी जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App