14 मई को 3 बजे तक नामांकन दर्ज कर सकेंगे उम्मीदवार

By: May 8th, 2024 12:12 am

सिटी रिपोर्टर—शिमला
रिटर्निंंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने सूचना जारी करते हुए बताया कि 4-शिमला (अनुसूचित जाति) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए कोई भी उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी शिमला या सहायक रिटर्निंग अधिकारी शिमला को सौंप सकते है। उन्होंने कहा कि कोई भी उम्मीदवार सार्वजनिक अवकाश को छोडकऱ 14 मई, सुबह 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक उपायुक्त कार्यालय के न्यायालय कक्ष में अपना नामांकन दर्ज कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 15 मई (बुधवार) के दिन प्रात: 11 बजे न्यायालय कक्ष में नामांकन पत्र की जांच की जाएगी। इसके उपरांत कोई भी उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस करने के लिए 17 मई (शुक्रवार) को दोपहर 3 बजे से पहले आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि 1 जून को शनिवार के दिन सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होगा। गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तय किए गए शेड्यूल के अनुसार मंगलवार को हिमाचल में होने जा रहे चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई। पहले ही दिन शिमला संसदीय सीट पर भी नामांकन दायर हुए हैं। इस सीट पर भाजपा की ओर से वर्तमान सांसद सुरेश कश्यप और कांग्रेस की ओर से कसौली से विधायक विनोद सुल्तानपुरी को प्रत्याशी बनाया गया है। इन्हीं 2 के बीच मुख्य मुकाबला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App