कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक; देर आए, दुरुस्त आए

By: May 1st, 2024 12:08 am

कांगड़ा से आनंद शर्मा को उतार बिगाड़े भाजपा के समीकरण, हमीरपुर में सतपाल रायजादा पर ही दांव

टीम — धर्मशला, शिमला

लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस हाइकमान ने कांगड़ा सीट पर भाजपा के ब्राह्मण प्रत्याशी के खिलाफ वरिष्ठ नेता व ब्राह्मण उम्मीदवार को ही उतार कर बीजेपी के सारे समीकरण बिगाड़ दिए हैं। प्रदेश में कांग्रेस की टिकटों पर छाई धुंध आखिरकार मंगलवार देर सायं साफ हो गई। कांग्रेस ने और देर न करते हुए हमीरपुर और कांगड़ा दोनों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। बड़े मास्टर स्ट्रोक के तहत कांग्रेस हाइकमान ने कांगड़ा से वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, जबकि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सतपाल रायजादा को लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवार बनाया है। कांगड़ा से पूर्व में गांधी परिवार के खास रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा को मैदान में उतारा गया है। बता दें कि आनंद शर्मा का शिमला से तो नाता रहा है, लेकिन कांगड़ा से वह पहली बार राजनीतिक क्षेत्र में अपना भाग्य आजमाने वाले हैं। आनंद शर्मा शिमला से एक बार विधानसभा का चुनाव चुनाव लड़ चुके हैं। इससे पहले नगरोटा बगवां के विधायक और पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली टिकट के प्रबल दावेदार थे, जबकि उनको कांगड़ा से डा. राजेश शर्मा कड़ी टक्कर दे रहे थे।

अब हाइकमान ने आनंद शर्मा को मैदान में उतारकर सभी चर्चाओं को विराम लगा दिया है। इसी सीट पर एक नाम चंबा से आशा कुमारी का भी था। हालांकि आशा कुमारी इस रेस में बहुत पीछे छूट चुकी थीं। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की बात करें, तो यहां शुरुआत सतपाल रायजादा से ही हुई थी, लेकिन इसके बाद उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और उनकी बेटी का नाम भी जुड़ गया। फिर मुकेश अग्निहोत्री और उनकी बेटी आस्था दोनों ने ही चुनाव लडऩे से इनकार कर दिया। इसके बाद रायजादा अकेले चेहरे हमीरपुर सीट में रह गए थे। ऐसे में अब पार्टी हाइकमान ने रायजादा पर ही विश्वास जताते हुए उन्हें मैदान में उतारा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App