चंडीगढ़ पीजीआई को दो करोड़, गरीब रोगी कल्याण कोष में दिया दान

By: May 1st, 2024 12:07 am

सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी आशिक कुंद्रा ने पिता की याद में गरीब रोगी कल्याण कोष में दिया दान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

चंडीगढ़ में वंचितों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित एक प्रसिद्ध चिकित्सा संस्थान पीजीआईएमईआर गरीब रोगी कल्याण कोष में दो करोड़ रुपए का दान मिला है। यह दान एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी आशिक कुंद्रा द्वारा अपने पिता स्वर्गीय आत्मा राम कुंद्रा की याद में बीमारियों से पीडि़त गरीब और जरूरतमंद रोगियों को उपचार, प्रक्रियाओं, परीक्षणों, प्रत्यारोपण और दवाएं आदि के लिए सहायता प्रदान करने के लिए उदार योगदान दिया गया है। कुंद्रा ने पत्नी सुनंदा कुंद्रा के साथ पीजीआईएमईआर के निदेशक डा. विवेक लाल को दो करोड़ रुपए का चैक भेंट किया। उस पर मिलने वाला वार्षिक ब्याज उन लोगों को आवश्यक चिकित्सा उपचार और देखभाल प्रदान करने में गरीब रोगी कल्याण कोष के चल रहे प्रयासों में योगदान देगा जो इसका खर्च वहन नहीं कर सकते।

इस मौके पर पंकज राय, उपनिदेशक प्रशासन, डा. विपिन कौशल, चिकित्सा अधीक्षक, वरुण अहलूवालिया, वित्तीय सलाहकार शामिल थे। दान के लिए आभार व्यक्त करते हुए पीजीआई के निदेशक डा. विवेक लाल ने कहा कि गरीब रोगी कल्याण कोष में अशोक कुंद्रा के योगदान के लिए हम बेहद आभारी हैं। यह उदार दान हमें और अधिक वंचित व्यक्तियों तक पहुंचने, यह सुनिश्चित करने में सक्षम करेगा कि उन्हें लाभ मिले।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App