कांस्टेबल विजय कुमार के प्रयासों से कुआं चौक बिझड़ी को मिली जाम से मुक्ति

By: May 24th, 2024 12:55 am

‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया हाउस की ओर से लगातार उठाई गई थी आवाज

निजी संवाददाता-बड़सर
उपमंडल बड़सर के अति व्यस्त कुआं चौकबिझड़ी को लगने वाले जाम से मुक्ति मिल चुकी है। पहले जहां रोज वाहन चालक व आम लोग जाम से परेशान हो कर प्रशासन को कोसते थे वहीं अब चौक पर पर तैनात सिपाही की मुस्तैदी से जाम की समस्या से निजात मिल चुकी है।बता दें कि यह चौक लगातार लगते जाम के कारण अखबारों की सुर्खियां बन चुका था। वाहन चालकों का बेशकीमती समय जाम में बर्बाद हो जाता था। इस ज्वलंत मुद्दे को प्रदेश के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया द्वारा प्रमुखता से लगातार उठाया गया। मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद यहां पर पुलिस अधिकारियों द्वारा स्थायी पुलिस कर्मी की तैनाती की गई। पुलिसकर्मी विजय कुमार की मुस्तैदी के कारण अब इस चौक में जाम की समस्या लगभग खत्म हो चुकी है।

चाहे सर्दी, आंधी, तूफान, बरसात या भीषण गर्मी हो कांस्टेबल विजय कुमार अपनी ड्यूटी में कोई कोताही नहीं बरतते। उम्र के 58 साल में प्रवेश कर चुके कांस्टेबल विजय कुमार इससे पहले भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। ड्यूटी के पूरे पाबंद विजय कुमार की कार्यप्रणाली के लोग कायल हो चुके हैं । विपन सिंह, अरविंद सोनी, सतीश कुमार, तेजपाल, विजय सिंह ठाकुर, रजनीश, संजय कुमार, तेजपाल सहित अन्य लोगों का कहना है कि ड्यूटी टाइम में हमने विजय कुमार को पूरी तरह से मुस्तैद पाया है, जिसका लाभ आम लोगों व वाहन चालकों को लगातार मिल रहा है। लोगों ने पुलिस प्रशासन का इस सहयोग के लिए धन्यवाद किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App