मधुमक्खियों के काटने से बुजुर्ग की मौत

By: May 1st, 2024 12:02 am

सकरी में जंगल में भेड़-बकरियां चराते वक्त मधुमक्खियों ने बोला हमला

टीम- नगरोटा सूरियां, हरिपुर
पुलिस थाना हरिपुर के अंतर्गत निकटवर्ती गांव सकरी (दरग्याह) में एक बुजुर्ग की मधुमक्खियों के काटने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक किकर सिंह आयु 70 वर्ष रोजाना की तरह अपनी भेड़-बकरियों को चराने के लिए जंगल की ओर गया था। बकरियां चराते हुए एकाएक उसके ऊपर मधुमक्खियों के झुंड में हमला बोल दिया। व्यक्ति जैसे तैसे करके उनसे भागने की कोशिश तो करने लगाए, लेकिन उम्र के लिहाज से वह दौड़ते हुए नीचे गिर गया। मधुमक्खियां उसके ऊपर आकर बैठ गई। बताया जा रहा है कि वहां पर मौजूद एक पंचायत प्रतिनिधि ने जब उसे देखा, तो शोर मचा कर उसे बचाने की कोशिश की। वहां पर मौजूद लोगों ने धुआं डालकर मधुमक्खियों को वहां से भगाया तथा उसके परिजनों को सूचित कर दिए गया था।

उक्त व्यक्ति को उसके परिजन उपचार के लिए सीएचसी नगरोटा सूरियां लेकर गए, लेकिन वहां पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटनाक्रम के बारे में पुलिस थाना हरिपुर को सूचना दे दी गई थी। मौके पर पहुंची हुई हरिपुर पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया है। पुलिस थाना हरिपुर के प्रभारी मनजीत सिंह मनकोटिया ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की है। शव का बुधवार को देहरा में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App