इस डेट को होगी पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा

By: May 5th, 2024 12:03 am

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पीएचडी की 137 सीटों के लिए 13 मई को प्रवेश परीक्षा होगी। चार बार आवेदन की तिथि एक्सटेंड करने के बाद अब डीन ऑफ स्टडीज की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी की गई है। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता अध्ययन कार्यालय ने 30 अप्रैल तक सीटों के लिए आवश्यक पात्रता शर्तें पूरा करने वाले विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे।

पहली बार एचपीयू प्रवेश परीक्षा के साथ 12 अंक की शोध अभिवृत्ति साक्षात्कार (रिसर्च एप्टीट्यूड) के यूजीसी नियमों को लागू कर रहा है। अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम की ओर से जारी प्रवेश सूचना आदेशों में साफ किया गया है कि पीएचडी की प्रवेश परीक्षा के लिए किसी भी पीजी कोर्स में 55 फीसदी प्राप्तांक और इसके समकक्ष बी-ग्रेड प्राप्त पात्र होंगे। आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए प्राप्तांक और ग्रेस में पांच फीसदी की छूट विवि की ओर से लिए निर्णय के अनुरूप मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App