छंजयार के जंगल में भडक़ी आग, वन संपदा राख

By: May 23rd, 2024 12:55 am

स्टाफ रिपोर्टर- घुमारवीं
बिलासपुर जिला के छंजयार जंगल में भीषण आग लग गई। आग से हजारों रुपये की वन संपदा राख हो गई। जंगल में लगी आग की चपेट में आने से लोगों के मकान भी बाल बाल बचे। आग पर फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने लोगों के सहयोग से काबू पाया। बुधवार सायं आसमां से बरसी बारिश भी काफी मददगार रही, जिससे जंगल में लगी आग पर काबू पाया जा सका। बताते चलें कि छंजयार के इस जंगल के एक कोने में दो-तीन दिन पहले आग लगी थी। जिसमें भी लाखों रुपये की वन संपदा जलकर राख हो गई थी। तथा आग पर काबू पा लिया गया था।
सडक़ हादसे में घायल ने तोड़ा दम घुमारवीं।

बीती 15 मई की रात सडक़ हादसे में घायल दीपक सोनी ने गुरुवार को एम्स बिलासपुर में दम तोड़ दिया। बताते चलें दीपक सोनी सुपुत्र हेमराजउस रात कुछ सामान लेने के लिए सडक़ से गुजर रहा था। इसी दौरान एक ट्रक ने दीपक सोनी को टक्कर मार दी। हादसे में वह घायल हो गया। दीपक को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया। प्रारंभिक उपचार के उपरांत दीपक को बिलासपुर रेफर कर दिया गया। दीपक सोनी ने एम्स बिलासपुर में अंतिम सांस ली। व्यापार मंडल प्रधान हेमराज सांख्यान ने शोक प्रकट किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App