दिल्ली के चाइल्ड हॉस्पिटल में आग, छह नवजातों की मौत

By: May 26th, 2024 11:31 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

दिल्ली के विवेक विहार स्थित एक चाइल्ड हॉस्पिटल में शनिवार देर रात लगी आग में झुलसने से छह नवजातों की मौत हो गई। पांच का रेस्क्यू किया गया है। दो मंजिला बिल्डिंग के फस्र्ट फ्लोर पर न्यू बॉर्न बेबी केयर सेंटर था। इसमें कुल 12 बच्चे भर्ती थे। दिल्ली फायर सर्विस चीफ अतुल गर्ग ने बताया कि बेबी केयर सेंटर के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर अवैध ऑक्सीजन सिलेंडर रीफिलिंग का काम चल रहा था।

शुरुआती जांच में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने चाइल्ड हॉस्पिटल के मालिक नवीन किची को आईपीसी की धारा 336 (दूसरों की निजी सुरक्षा को खतरे में डालना), 304ए (लापरवाही से मौत) और 34 (आपराधिक गतिविधि) के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App