फगोग में मकान जला, स्कूटर-बाइक राख

By: May 24th, 2024 12:55 am

आठ से दस लाख के नुकसान का लगाया जा रहा अनुमान

निजी संवाददाता-बरठीं
बरठीं के साथ लगती बलोह पंचायत के फगोग गांव में गत बुधवार आधी रात के बाद एक मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से मकान में रखे सारे सामान के साथ ही बाहर खड़ी एक कार, एक बाईक और एक स्कूटर भी जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। अग्निशमन कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक सब-कुछ राख हो चुका था। अग्निकांड की इस घटना में 8 से 10 लाख के नुकसान का अनुमान है।

फगोग गांव निवासी अमरनाथ शर्मा अपने परिवार के सदस्यों के साथ गत बुधवार रात दूसरे मकान में सो रहे थे। रात करीब ढाई बजे आंख खुलने पर वह बाहर निकले। उस समय ग्रीन हाउस के पास उनके दूसरे मकान से आग की लपटें निकल रही थी। झंडूता के एसडीएम योगराज धीमान तथा राजस्व कर्मी भी मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने बताया कि पीडि़त परिवार को पांच हजार की फौरी राहत दी गई है। औपचारिकताएं पूरी होने पर नियमानुसार आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App