मतदान केंद्रों में व्यवस्थाओं को करो दुरुस्त

By: May 23rd, 2024 12:56 am

एसडीएम पांगी रमन घरसंगी ने बैठक में 25 तक इलेक्ट्रोल वोटिंग स्लिपस उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश

निजी संवाददाता-पांगी
लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों को लेकर बुधवार को ब्लॉक लेवल अधिकारियों, बीएलओ के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम पांगी रमन घरसंगी ने की। उन्होंने सभी ब्लॉक लेवल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने 25 मई तक अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं तक वोटर पहचान पत्र और इलेक्ट्रोल वोटिंग स्लिपस उपलब्ध करवाने के आदेश दिए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की घाटी में कुल 39 मतदान केंद्र हैं। जिनमें 17 मतदान केंद्रों में संचार व्यवस्था उपलब्ध नहीं है, उन्होंने इन मतदान केंद्रों में ब्लॉक लेवल अधिकारियों को विशेष सतर्कता अपनाने व पोलिंग पार्टीज का पूरा सहयोग करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मोबाइल पोलिंग पार्टीज के साथ घाटी के 12 मतदाता, जोकि वृद्ध या विकलांग हैं, के मतदान बारे चर्चा की। और 27 और 28 मई को इनके घर जाकर मतदान करवाने के आदेश दिए। उन्होंने मतदान के दौरान मतदाता के मत की गोपनीयता के अधिकार को सुरक्षित रखने के आदेश भी दिए। इस दौरान मास्टर ट8ेनर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेई के प्रधानाचार्य आचार्य केदार शर्मा ने मोबाइल पोलिंग पार्टिज के सदस्यों को मतदान संबंधित पूर्वांभ्यास करवाया व सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध करवाई। इस दौरान तहसीलदार पांगी शांता कुमार, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग राम रतन शर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App