सियाचिन में चीन की नापाक हरकत पर भडक़ा भारत

By: May 3rd, 2024 12:07 am

शक्सगाम घाटी में सडक़ निर्माण पर ड्रैगन को दे दी सख्त नसीहत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

सियाचिन के पास पीओके में स्थित शक्सगाम घाटी में चीन द्वारा सडक़ निर्माण किए जाने को लेकर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि भारत शक्सगाम घाटी को अपना क्षेत्र मानता है। हमने 1963 के तथाकथित चीन-पाकिस्तान सीमा समझौते को कभी स्वीकार नहीं किया है, जिसके माध्यम से पाकिस्तान ने अवैध रूप से इस क्षेत्र को चीन को सौंपने का प्रयास किया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत ने शक्सगाम घाटी को लेकर लगातार अपनी अस्वीकृति व्यक्त की है।

हमने जमीनी स्तर पर तथ्यों को बदलने के अवैध प्रयासों के खिलाफ चीनी पक्ष के साथ अपना विरोध दर्ज कराया है। साथ ही हम अपने हितों की रक्षा के लिए आवश्यक उपाय करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं। गौर हो कि शक्सगाम घाटी रणनीतिक रूप से काफी महत्त्वपूर्ण क्षेत्र है, जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) का हिस्सा है। भारत हमेशा ही इस क्षेत्र को लेकर लगातार आवाज उठाता रहा है। बता दें कि बीते दिनों कुछ सेटेलाइट इमेज सामने आई थीं, जिनमें पता चला था कि चीन पीओके में सियाचीन ग्लेशियर के पास एक सडक़ का निर्माण कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App