जलशक्ति विभाग ज्वालामुखी के कर्मियों ने चकाचक किए टैंक

By: May 3rd, 2024 12:16 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ज्वालामुखी
जलशक्ति विभाग ज्वालामुखी ने हर साल की तरह इस साल भी गर्मियों की शुरुआत पर ही पेयजल टैंकों की सफाई करवाई, ताकि गर्मियों में किसी प्रकार के जलजनित रोगों का सामना न करना पड़े। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर पेयजल टैंक की सफाई साल में एक बार की जाती है, ताकि किसी प्रकार की जलजनित रोगों के फैलने का भय ना रहे। इस संदर्भ में जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता ज्वालामुखी प्यारेलाल ने बताया कि हर साल जलशक्ति विभाग अपने सभी पेयजल टैंक की सफाई करवाता है, ताकि किसी प्रकार की कोई आशंका न रहे स गर्मियों में पीने के पानी से कई बीमारियां फैलने का खतरा रहता है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए विभाग हर साल पीने के पानी के टैंकों की सफाई करवाता है और दवाइयां आदि का प्रयोग कर दोबारा पानी के टैंक भरे जाते हैं । उन्होंने कहा कि जलशक्ति विभाग जनता की सेवा में समर्पित है। विभाग का उद्देश्य है कि हर घर में जल उपलब्ध हो।

उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि गर्मियों में क्योंकि पानी की कमी होती है, इसलिए कोई भी व्यक्ति टुल्लू पंप का प्रयोग न करें। खेतों में पानी की सिंचाई न करें और पेयजल को व्यर्थ न गंवाए, ताकि हर घर हर नागरिक तक पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके स लोगों के पशुओं को भी पीने का पानी मिले और पेयजल संकट का सामना न करना पड़े । उन्होंने बताया कि ज्वालामुखी शहर में क्योंकि अभी नई योजना के टैंक पूरी तरह से नहीं बन पाए हैं, इसलिए नई योजना की पेयजल की सप्लाई कुछ समय बाद हो पाएगी। उन्होंने कहा कि जब नई योजना का पानी ज्वालामुखी शहर को मिल जाएगा, तो पीने के पानी की समस्या सदा के लिए खत्म हो जाएगी। उधर दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने जलशक्ति विभाग से आग्रह किया है कि ज्वालामुखी में जो पानी के टैंक उपलब्ध है। नई योजना का पानी वैकल्पिक पाइप लगवा कर पानी इन पुराने टैंक में ही डाल दिया जाए। इस बारे में सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग ज्वालामुखी प्यारेलाल ने कहा कि वे विद्युत विभाग से इस बारे में सहयोग मांगेंगे और लोगों को जल्द से जल्द नई योजना का पानी उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे ताकि पेयजल संकट का असर न पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App