सूचना भेजने से पहले सामाजिक सिद्धांतों का रखें ध्यान

By: May 26th, 2024 12:55 am

नारद जयंती विश्व संवाद केंद्र शिमला ने सोलन में पत्रकार सम्मान कार्यक्रम का किया आयोजन
निजी संवाददाता-सोलन
विश्व संवाद केंद्र शिमला द्वारा नारद जयंती संगोष्ठी श्रंखला के अंतर्गत सोलन में आयोजित पत्रकार सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यद्मतिथि के रूप में पंवार गुप्स ऑफ इंस्टीट्युशन के प्रमुख वृजेंद्र सिंह पंवर, मुख्य वक्ता वानिकी विश्वविद्यालय नौणी डीन डा. मनीष एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत जिला लोक संपर्क अधिकारी बलबीर सिंह ठाकुर उपस्थित हुए। मुख्य वक्ता डा. मनीष ने कहा कि नारद के पास तीनों लोकों के समाचार रहते थे, लेकिन वे देव दैत्य और मानवों में सभी के पास जाकर यथार्थ ज्ञान का अध्ययन करके केवल लोकहित में समाचार का संप्रेषण करते थे, जिससे समाज में एकरूपता और अखंडता के तत्व के साथ सामाजिक व्यवस्था सुव्यवस्थित रहती थी। उनका कहना था कि आज की पत्रकारिता में हर नागरिक की भूमिका एक पत्रकार की हो गई है। इसलिए प्रत्येक नागरिक को किसी भी सूचना को संप्रेषण के पहले यह विवेक बहुत आवश्यक है कि इसका उपयोग समाज में विघटनकारी न हो। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि बलबीर ठाकुर ने कहा कि आज पत्रकारिता में जो ध्रुवीकरण हुआ है वो भी समाज के सही नहीं है।

उनका कहना था कि यदि किसी सूचना को प्रचारित करने के पीछे मंशा सही नहीं है तो उसका परिणाम भी समाज में सही नहीं हो सकता। इसके लिए सबसे बडी़ जरूरत नारद मुनि के स्थापित आदर्शों को सही रूप में समझने की है जिससे समाज का हित हो सके। हिमाचल प्रांत प्रचार प्रमुख प्रताप ने जयप्रकाश द्वारा रचित पुस्तक नारदीय संचार नीति के बारे में विस्तार से अपनी बात रखी। उनका कहना था आज कोई भी घटना घटती है उसका प्रभाव चाहे व्यक्तिगत हो या संगठन के स्तर पड़े सभी सूचना को फेसबुूुक, ट्वीटर जिसे अब एक्स कहते हैं या वट्सऐप पर तुरंत डाल देते हैं। कार्यक्रम में इस पुस्तक का क्षेत्रीय रूप से विमोचन किया गया। नारद जयंती कार्यक्रम में विश्व संवाद उपाध्यक्ष यादवेंद्र सिंह चौहान ने उपस्थित पत्रकारों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विश्व संवाद केंद्र न्यास के अध्यक्ष राजेश बंसल, वरिष्ट पत्रकार अनिल हेडली, विश्व संवाद केंद्र के उपाध्यक्ष नंदलाल सहित सोलन के 50 से अधिक पत्रकारों ने सहभागिता दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App