सब्जी मंडी की नीलामी मंच में जगह की कमी

By: May 4th, 2024 12:55 am

कुल्लू में उपायुक्त को सुनाया दुखड़ा, आढ़तियों ने मांगी राहत
कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
जिला कुल्लू की बंदरोल सब्जीमंडी का मार्केट यार्ड आढ़तियों के लिए कम पड़ रहा है। वहीं, एपीएमसी कुल्लू एवं लाहुल-स्पीति दूसरे आढ़तियों को भी उन्हें मार्केट यार्ड की नीलामी मंच के पास जगह दे रही है। इससे वहां पहले ही मार्केट यार्ड ले बैठे आढ़तियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सब्जीमंडी बंदरोल के आढ़तियों ने उपायुक्त कुल्लू के समक्ष सारी समस्या रखी और उपायुक्त से समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई। बाकायदा उपायुक्त कुल्लू को एक ज्ञापन भी आढ़तियों ने सौंपा, जिसमें 68 के करीब आढ़तियों के हस्ताक्षर हुए हैं। आढ़तियों में रणजीत, सुनील कुमार, महेंद्र सिंह, बोध राज, बुधराम, मोहितपुरी, चुनी लाल, श्याम लाल पुरी, बेली राम, कर्मचंद, बुद्धि सिंह सहित अन्य आढ़तियों ने उपायुक्त कुल्लू को सौंपे ज्ञापन में हस्ताक्षर कर यह कहा है कि 20 फरवरी को कृषि उपज एवं विपणन समिति कुल्लू और लाहुल-स्पीति द्वारा बंदरोल सब्जी मंडी में दुकानों का आबंटन किया गया है।

इसमें बंदरोल सब्जीमंडी में 68 दुकानें बनी हुई है, जो कि शुल्क के आधार पर आढ़तियों को आबंटित की गई। इसका मासिक किराया कृषि उपज एवं विपणन समिति कुल्लू और लाहुल-स्पीति द्वारा निर्धारित किया गया है, जो कि नियमित रूप से अदा कर रहे हैं। नीलामी मंच में जगह की कमी होने के कारण 68 आढ़तियों के अतिरिक्त नीलामी मंच में किसी अन्य आढ़तियों जिनको दुकानें नहीं मिली है, को भी नीलामी करने की अनुमति न दी जाए, ताकि कोई भी अनहोनी घटना न हो। यदि अनहोनी घटना हुई तो उसकी जिम्मेदार कृषि उपज एवं विपणन समिति और लाहुल-स्पीति होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App