लोकसभा चुनाव : ओडिशा में कांग्रेस पस्त, बीजेडी अस्त

By: May 7th, 2024 12:07 am

REWARI, FEB 16 (UNI):- Prime Minister Narendra Modi addressing a gathering after laying the Foundation Stone of various Projects in Rewari on Friday. UNI PHOTO-54U

पीएम बोले; चार जून राज्य सरकार की एक्सपायरी डेट, बीजेपी उम्मीदों का सूरज

एजेंसियां— बहरामपुर/नवरंगपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार छह मई को ओडिशा के बहरामपुर और नवरंगपुर में रैली की। उन्होंने कहा कि बीते कल मैं प्रभु राम की नगरी अयोध्या में था। आज महाप्रभु जगन्नाथ की धरती पर आया हूं। ओडिशा में इस बार दो यज्ञ एक साथ हो रहे हैं। एक यज्ञ देश में, हिंदुस्तान में मजबूत सरकार बनाने के लिए है और दूसरा यज्ञ ओडिशा में भाजपा के नेतृत्व वाली मजबूत राज्य सरकार बनाने का है। आप जानते हैं कि भाजपा जो कहती है, वह करके दिखाती है। इसलिए, यहां सरकार बनने के बाद हम पूरी शक्ति से संकल्प पत्र में की गई घोषणाओं पर अमल करेंगे। ये मोदी की गारंटी है।

उन्होंने कहा कि चार जून पर यहां की बीजेडी सरकार की एक्सपायरी डेट लिखी हुई है। आज 6 मई है, 6 जून को बीजेपी के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय होगा। 10 जून को भुवनेश्वर में बीजेपी के मुख्यमंत्री का शपथ समारोह होगा। मैं आज सबको भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह के लिए निमंत्रण देने आया हूं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा में बीजेडी अस्त है, कांग्रेस पस्त है और लोग भाजपा पर आश्वस्त हैं। सिर्फ भाजपा उम्मीदों का नया सूरज बनकर आई है। ओडिशा में करीब 50 साल तक कांग्रेस और करीब 25 साल तक बीजेडी रही, लेकिन क्या हुआ, सबने देखा।

गरीब बने हुए हैं अमीर ओडिशा के लोग

प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा में उपजाऊ भूमि, खनिज संसाधन, समुद्री तट, बरहामपुर जैसा व्यापार केंद्र, संस्कृति, विरासत और न जाने क्या-क्या है। फिर भी, इस ‘अमीर’ ओडिशा के लोग गरीब बने हुए हैं। इस पाप के लिए कौन जिम्मेदार है ? जवाब है कांग्रेस और बीजेडी! बीजेडी के छोटे-छोटे नेता भी बड़े बड़े बंगलों के मालिक हो गए हैं, जबकि जनता पिस रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App