खनन माफिया ने उठाया माइनिंग इंस्पेक्टर

By: May 6th, 2024 12:07 am

नालागढ़ में खनन करते जेसीबी-टिप्पर पकड़े, थाने ले जाने पर कार सवार अपने साथ ले गए

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नालागढ़

नालागढ़ में अवैध खनन पर कार्रवाई करने गए खनन निरीक्षक को खनन माफिया द्वारा जबरन अपने साथ पंजाब ले जाने का मामला सामने आया है । यह घटना उस वक्त हुई जब खनन विभाग की टीम अवैध खनन में लगे टिप्पर और जेसीबी को पकड़ कर पुलिस चौकी ला रहे थे। इसी बीच कार में सवार होकर आए लोग खनन निरीक्षक को जबरन अपने साथ पंजाब की तरफ ले गए । पंजाब पुलिस के हस्तक्षेप के बाद खनन माफिया निरीक्षक को बीच रास्ते में छोड़ कर फरार हो गया। यही नहीं, बेखौफ खनन माफिया खनन विभाग की टीम द्वारा पकड़े गए टिप्पर व जेसीबी को भी छुड़ा ले जाने में कामयाब रहे। फिलवक्त पुलिस ने खनिज निरीक्षक की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक खनिज निरीक्षक नालागढ़ हेमराज ने दर्ज करवाई शिकायत में कहा कि बीते शनिवार की देर रात करीब सवा एक बजे जब यह दभोटा के पास बोदला खड्ड में सहायक खनिज निरीक्षक सत्यदेव , खनिज रक्षक कैलाश ठाकुर तथा आरक्षी हरिंद्र सिंह के साथ समय अवैध खनन के निरीक्षण के लिए गए थे तो उन्होंने बोदला खड्ड के साथ खेत में एक जेसीबी मशीन व एक टिप्पर अवैध खनन करते हुए पकड़े, जिनके चालकों को खनन विभाग की टीम ने अवैध खनन करने से रोका और टिप्पर व जेसीबी को कब्जे में ले लिया।

यह कार्रवाई उस वक्त अंजाम दी गई जब इस सीमावर्ती क्षेत्र में खनन विभाग की टीम अवैध खनन की जांच के लिए नियमित दौरे पर थी। इसी दौरान खनन विभाग की टीम व पुलिस कर्मी जब टिप्पर व जेसीबी में सवार होकर पुलिस चौकी दभोटा की तरफ जा रहे थे तो बोदला पुल के पास एक कार में सवार हो कर आए चार-पांच सवारों ने इन्हे रोक लिया । कार सवार लोगों ने खनन विभाग व पुलिस की टीम में से तीन आदमियों को गाडिय़ों से नीचे उतार दिया और टिप्पर व जेसीबी को पंजाब की तरफ भगाकर ले गए । घटना के वक्त सहायक खनिज निरीक्षक सत्यदेव भी टिप्पर में सवार थे जिन्हें खनन माफिया टिप्पर में ही काफी दूर तक ले गए और सुनसान जगह रास्ते मे उतार कर भाग गए । सत्यदेव ने कहा कि एक तरह से उन्हें अवैध खनन करने वालों ने अगवा कर ही लिया था इस संदर्भ में वह सोमवार को एसपी बद्दी से मुलाकात करेंगे। डीएसपी बद्दी खजाना राम ने बताया कि पुलिस ने खनिज निरीक्षक की शिकायत पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, धमकाने सहित धारा 341, 506, 349, 186 व 34 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App