PM मोदी बोले, शहजादे की दादी ने चूर-चूर किया संविधान

By: May 1st, 2024 12:08 am

REWARI, FEB 16 (UNI):- Prime Minister Narendra Modi addressing a gathering after laying the Foundation Stone of various Projects in Rewari on Friday. UNI PHOTO-54U

तेलंगाना के जहीराबाद में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी; कहा, कांग्रेस वाले सुन लें, ये मेरे लिए धर्मग्रंथ

एजेंसियां — हैदराबाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तेलंगाना के जहीराबाद में चुनावी रैली को संबोधित किया। अपने भाषण में पीएम मोदी ने संविधान को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने संविधान को अपने लिए धर्मग्रंथ बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले जरा कान खोलकर सुन लो, ये संविधान मेरे लिए मेरा धर्मग्रंथ है, मेरी सरकार चलाने के लिए मेरा धर्मग्रंथ है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने हा कि तेलंगाना में डबल आर टैक्स के जरिए जुटाया गया काला धन दिल्ली जा रहा है। यदि कांग्रेस सत्ता में आती है, तो वह विरासत कर लगाएगी। तेलंगाना में कांग्रेस ने सत्ता में आने के 100 दिन बाद भी कर्ज माफी के वादे को पूरा नहीं किया। कांग्रेस कहीं भी हो, उसकी पॉलिटिक्स के पांच निशान होते हैं। पहला- झूठे नारे, झूठे वादे, दूसरा- वोट बैंक की राजनीति, तीसरा- माफियाओं और अपराधियों को बढ़ावा, चौथा- परिवारवाद, पांचवां- करप्शन। कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि इन पांच निशानों से मिलकर कांग्रेस का पंजा बनता है।

कांग्रेस दावा कर रही है कि बीजेपी सत्ता में आने के बाद संविधान को खत्म कर देगी। पीएम मोदी ने संविधान को लेकर भी कांग्रेस पर तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी, जन्म से ही हमारे संविधान से नफरत करती है। जो संविधान बाबा साहेब ने दिया था, उसके एक एक पत्ते पर रामायण, महाभारत का चित्रांकन था, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने संविधान की पहली प्रति को अलमारी में रख दिया और फिर जो संविधान देश के सामने रखा, उसमें से सारे चित्र हटा दिए इशारों ही इशारों में राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘शहजादे की दादी के पिता जी, देश के पहले प्रधानमंत्री ने ये पाप किया था। फिर उनकी दादी ने संविधान को चूर चूर कर दिया। देश में आपातकाल लगाया, देश के लोकतंत्र को ताले में बंद कर दिया, देश के लाखों लोगों को जेलों में बंद कर दिया, अखबारों पर ताले लगा दिए।’

इनके पापों को गली-गली में पहुंचा दूंगा

पीएम मोदी ने रैली में कहा कि मैं तेलंगाना की धरती से ऐलान करता हूं, मोदी के तीसरे टर्म में इस साल हमारे संविधान के 75 वर्ष हो रहे हैं, मैं इतने शान से संविधान का 75वां वर्ष मनाऊंगा, गली-गली में जाकर इनके पापों को खोलकर छोडूंगा। तीसरी टर्म में संविधान के 75 वर्ष गाजे बाजे के साथ मनाऊंगा। इनके पापों को गली-गली मैं पहुंचा दूंगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App