चुनाव से पहले फिर सुलगा नंदीग्राम, भाजपा महिला कार्यकर्ता की हत्या के बाद बवाल

By: May 24th, 2024 12:07 am

भाजपा महिला कार्यकर्ता की हत्या के बाद बवाल, सुरक्षाबलों ने संभाला मोर्चा

एजेंसियां — कोलकाता

चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल का नंदीग्राम एक बार फिर सुलग उठा है। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान से ठीक दो दिन पहले पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिला के नंदीग्राम में भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। तमलुक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नंदीग्राम सीट पर 25 मई शनिवार को मतदान होगा। राज्य में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी इस सीट से सांसद रह चुके हैं। उनका यहां खासा प्रभाव माना जाता है। नंदीग्राम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान वाहनों के टायर जलाए, सडक़ें अवरुद्ध कीं और दुकानें बंद कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि सोनाचूरा गांव में भाजपा कार्यकर्ता रथिबाला अरहि (38) की तृणमूल कांग्रेस (तृणमूल) समर्थित अपराधियों ने हत्या की है।

पुलिस ने बताया कि दंगाई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इलाके में पुलिस और द्रुत कार्य बल (आरएएफ) की एक वृहद टुकड़ी तैनात की गई है। कथित हत्या के संबंध में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। भाजपा के एक स्थानीय नेता ने बताया कि प्रदर्शन के तहत पार्टी ने पहले नंदीग्राम में बंद का आह्वान किया था, लेकिन बाद में इस फैसले को वापस ले लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App