नवीन ने भूषण को हराकर जीता हिमाचल कुमार का खिताब

By: May 3rd, 2024 12:16 am

बागा मांगल में हुआ भारत केसरी दंगल का आयोजन, 26 नामी-गिरामी पहलवानों ने हिस्सा लेकर दिखाया दमखम

निजी संवाददाता-मलोखर
बागा मांगल में भारत केसरी दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें 26 पहलवानों ने भाग लिया। इस दंगल में एक टाइटल 85 किलोग्राम वेट कैटागिरी का हिमाचल कुमार का टाइटल भी रखा हुआ था। इस दंगल में प्री क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबलों का आयोजन किया गया। दंगल का फाइनल का मुकाबला नवीन पहलवान अखाड़ा लखनपुर और भूषण पहलवान अखाड़ा लखनपुर के मध्य खेला गया, जिसमें नवीन पहलवान ने भूषण को हराकर हिमाचल कुमार का खिताब अपने नाम किया। तीसरे और चौथे स्थान के लिए पंकज पहलवान अखाड़ा लखनपुर और ललित पहलवान अखाड़ा लखनपुर के बीच में भी बहुत रोमांचिक मुकाबला हुआ, जिसमें पंकज पहलवान विजय हुए और तीसरा स्थान प्राप्त किया और ललित ने चौथा स्थान हासिल किया।

पहले स्थान पर रहे नवीन पहलवान को कमेटी की ओर से 31000 हजार रूपए नगद राशि और गुर्ज के साथ सम्मानित किया गया। दूसरे स्थान पर रहे भूषण पहलवान को 25000 हजार रुपए नगद राशि के साथ सम्मानित किया गया, तीसरे स्थान पर रहे पंकज पहलवान अखाड़ा लखनपुर को 15000 हजार रुपए नगद राशि और चौथे स्थान पर ललित पहलवान को 11000 हजार रुपए नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर हनुमान अखाड़ा संचालक बलवीर ने कोच, अखाड़ा मेंबर्स व विजेता पहलवानों को बधाई दी। साथ ही कामना की आने वाले समय में यह पहलवान ओलंपिक तक जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App