निक्षय-सेजल को ब्रह्मर्षि मिशन स्कूल की कमान

By: May 23rd, 2024 12:56 am

स्कूल में नई छात्र परिषद का किया चयन, नए स्कूल प्रभारियों को दिलाई शपथ
स्टाफ रिपोर्टर-भुंतर
नए शैक्षणिक सत्र के आरंभ होने के बाद स्कूलों में छात्र परिषद व सदन प्रभारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इसके तहत सभी स्कूलों में कक्षाओं और सदनों का चयन कर उन्हे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जा रही है। इस कड़ी में जिला कुल्लू के जरड़ में स्थित ब्रह्मर्षि मिशन स्कूल में बुधवार को छात्र परिषद का चयन किया और उन्हे शपथ दिलाई गई। इस मौके पर यहां एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ में स्कूल की प्रबंधक स्वामी स्वयंप्रभा परिव्राजिका व प्रधानाचार्य नरेंद्र ठाकुर सहित अन्य अध्यापकों व बच्चों ने शिरकत की। इस समारोह के दौरान छात्र परिषद की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यक्रम के दौरान निक्षय को हैड-ब्यॉय बनाया गया। इसके अलावा सेजल कौशल को हैड गर्ल, कृतिका धीमान को जूनियर हैड गर्ल और स्वास्तिक शर्मा को जूनियर हैड व्यॉय चुना।

दिवांश राज को सचिव चुना गया। इसके अलावा सभी सदनों के छात्र प्रभारियों को भी चुना गया। आर्यभट्ट हाउस से युतिषा को कप्तान और कृतिका को सह-कप्तान चुना गया। चाणक्य हाउस से कंगना को कप्तान और वैभव को सह-कप्तान बनाया गया। कारगिल हाउस से मैथिली को कप्तान और श्रेया शर्मा को सह-कप्तान नियुक्त किया गया। विपाशा सदन से प्राची शर्मा को कप्तान व अंजली को सहकप्तान बनाया गया। सभी सदन प्रभारियों को इस मौके पर शपथ दिलाई और उन्हे उनके कर्तव्य व संस्कार भी बताए गए। साथ ही ईमानदारी से अपना कर्तव्य पालन करने को कहा। स्कूल की प्रबंधक स्वामी स्वयंप्रभा परिवा्रजिका ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी चुने हुए छात्र प्रभारी साल में स्कूलों में होने वाली गतिविधियों में अहम भूमिका निभाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App