अमृतसर में चार किलो आईसीई ड्रग-हेरोइन समेत एक गिरफ्तार

By: May 4th, 2024 12:05 am

निजी संवाददाता— फिरोजपुर

सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी नेटवर्क के खिलाफ एक खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चार किलोग्राम आईसीई ड्रग (क्रिस्टल मेथमफेटामाइन) बरामद किया और एक किलो हेरोइन बरामद की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक आरोपी को भी काबू किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अवतार सिंह निवासी गांव कक्कड़, जिला अमृतसर के रूप में हुई है। सीआई अमृतसर को विश्वसनीय सूत्रों से पता चला कि आरोपी अवतार सिंह ने अजनाला के गांव भिंडी सईद से नशीले पदार्थों की एक खेप बरामद की थी और यह खेप छेहरटा एवेन्यू में शेर शाह सूरी रोड के हरगोबिंद को सौंपी गई थी। इस पर डीएसपी बलबीर सिंह के नेतृत्व में सीआई ने तुरंत कार्रवाई की।

अमृतसर पुलिस की टीमों ने उक्त स्थान पर छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से चार किलो आईसीई बरामद किया। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी अवतार पाकिस्तान स्थित ड्रग तस्कर के सीधे संपर्क में था। जांच से यह भी पता चला कि पाकिस्तान स्थित एक ड्रग तस्कर ने सीमा पार ड्रग शिपमेंट ले जाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया था। इस संबंध में थाना एसो अमृतसर में मामला दर्ज किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App