कार्यशाला में अनुसंधान कार्यों का प्रस्तुतिकरण

By: May 3rd, 2024 12:16 am

जिला शिक्षा-प्रशिक्षण संस्थान सरू चंबा में सजी क्रियात्मक अनुसंधान प्रस्तुतीकरण पर एकदिवसीय कार्यशाला

नगर संवाददाता-चंबा
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सरू चंबा में गुरुवार को क्रियात्मक अनुसंधान प्रस्तुतिकरण पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला परियोजना अधिकारी नम्रता शर्मा ने की। कार्यशाला के दौरान विभिन्न विषयों पर शोध कर रहे विद्यार्थियों और शिक्षकों ने अपने अनुसंधान कार्य का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यशाला में शिक्षा, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान और अन्य क्षेत्रों में किए गए क्रियात्मक अनुसंधानों की गहराई और इनके प्रभाव को भी सांझा किया गया।

संस्थान की मीडिया को-ओर्डिनेटर डा. कविता बिजलवान ने बताया कि कार्यशाला में जिला के विभिन्न शिक्षा खंडों के चयनित अध्यापकों द्वारा पैंतीस क्रियात्मक शोध का प्रस्तुतिकरण किया गया। यह क्रियात्मक शोध विशेष रूप से गणित विषय, अंग्रेजी व हिंदी भाषा में वाचन कौशल, प्लास्टिक का दुरुपयोग स्वच्छता व आत्मरक्षा आदि पर किया गया। रिसर्च को-ओर्डिनेटर रविंद्र कंवर ने बताया कि कार्यशाला में आए हुए अध्यापकों ने अपने-अपने विद्यालयों में सभी क्रियात्मक अनुसंधानों को पूरा किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही यह सारे क्रियात्मक शोध प्रकाशित किए जाएंगे। इस कार्यशाला में डाइट प्रवक्ता डा. राशि जंदरोटिया, सफीना शेख व अतुल महाजन के साथ ही प्रतिभागियों में युद्धवीर टंडन, किरण कुमार, मंजू शर्मा, दीप्ति दास, रचना महाजन, पूजा शर्मा, राकेश कुमार, त्रिलोक सिंह, पवन जर्याल, श्याम अजनबी व रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App