Punjab News: सिख सिंद्धातों के खिलाफ घेरी भाजपा

By: May 1st, 2024 12:06 am

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी का हमला

निजी संवाददाता—अमृतसर

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने भारतीय जनता पार्टी के नेता हरजीत ग्रेवाल को करारा जवाब देते हुए कहा कि सिख संगठन शिरोमणि कमेटी पंथ का प्रहरी होने के नाते सिख सिद्धांतों के खिलाफ गतिविधियों पर हमेशा आवाज उठाती रहेगी। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी द्वारा दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के कुछ सदस्यों के भाजपा में शामिल होने का विरोध करने के बाद हरजीत ग्रेवाल भाजपा की साजिश नीति के तहत बयानबाजी कर रहे हैं, जो सिख सिद्धांतों को भ्रमित करता है, जबकि सिख पंथ जानता है कि भारतीय जनता पार्टी ने क्या किया है किस प्रकार, अल्पसंख्यकों के अधिकारों को समाप्त किया जा रहा है। एडवोकेट धामी ने कहा कि भाजपा आरएसएस के एजेंडे के तहत काम करते हुए सिख मुद्दों में हस्तक्षेप करके गुरु घरों के प्रबंधन को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करना चाहती है, जबकि हरजीत ग्रेवाल जैसे लोग भाजपा के सिख विरोधी एजेंडे को लागू करने में तत्पर दिखते हैं।

एडवोकेट धामी ने कहा कि भाजपा को सिख हितैषी पार्टी बताने वाले ग्रेवाल के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार लंबित सिख मुद्दों को हल करने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि चाहे वह तीन दशकों से जेलों में बंद सिखों का मुद्दा हो या पंजाब के बाहर के राज्यों से संबंधित गुरु घरों के मामले, भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कभी भी उन्हें हल करने की पहल नहीं की है। यहां तक कि भाजपा सरकार सिखों की प्रतिनिधि संस्था शिरोमणि कमेटी को भी सिख मुद्दों पर समय देना उचित नहीं समझती। उन्होंने कहा कि सिख सिद्धांतों से अनभिज्ञ ग्रेवाल को यह नहीं भूलना चाहिए कि शिरोमणि कमेटी और शिरोमणि अकाली दल एक ही आंदोलन के दो हिस्से हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App