Rajkot Fire: राजकोट गेमिंग जोन की आग में अब तक 28 लोगों की मौ*त, CM पटेल ने किया दौरा

By: May 26th, 2024 1:24 pm

राजकोट। गुजरात के राजकोट तालुका क्षेत्र में गेम जोन में लगी भीषण आग हादसे में झुलसने से मृतको संख्या बढ़कर 28 हो गई है। पुलिस ने रविवार को बताया कि टीआरपी गेम जोन में शनिवार को लगी आग में झुलसने से मरने वालों की संख्या 28 हो गई है। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल ने आज सुबह यहां दुर्घटना स्थल का दौरा किया और दुर्घटना के कारणों सहित बचाव कार्यों का विवरण प्राप्त किया। सीएम पटेल ने एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि इस घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं और घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता राशि देगी।

उन्होंने कहा है कि यह सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है कि ऐसी घटना दोबारा न हो। इस घटना में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस संबंध में एक एसआईटी का गठन कर पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि टीआरपी गेम जोन में शनिवार को भीषण आग लग ई थी। सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी समेत दमकल की आठ गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और कड़ी मशक्क्त से आग पर काबू पा लिया था। इस दौरान मौके से कई लोगों के शव निकाले गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App