राणा ने कसा तंज, कर्मचारी-पेंशनर अब सुक्खू सरकार को सिखाएंगे सबक

By: May 23rd, 2024 12:55 am

निजी संवाददाता-सुजानपुर
पूर्व विधायक और सुजानपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने बुधवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर एक दर्जन से अधिक नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खुद को कर्मचारियों का हितैषी होने का राग अलापने वाली सुक्खू सरकार ने कर्मचारी व पेंशनरों को नए वेतन आयोग के तहत मिलने वाले एरियर का एक नया पैसा नहीं दिया है। हर वर्ग की तरह कर्मचारियों और पेंशनरों को भी ठगने का काम किया है। इसका माकूल जवाब अब कर्मचारी और पेंशनर 1 जून को अपने वोट की चोट से देंगे। राजेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू षड्यंत्र रचनेए झूठ बोलने, कर्ज लेने और विकास के प्रोजेक्ट छीनने के माहिर हैं, जबकि उनसे पहले प्रदेश के सभी मुख्यमंत्री जनता के हितों को प्राथमिकता देते थे।

उन्होंने कहा जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सुक्खू सरकार की उल्टी गिनती तेज होती जा रही है। झूठी गारंटियां ही सुक्खू सरकार के गले की फांस बन गई हैं। स्थिति यह हो गई है कि इन गारंटियों का नाम सुनते ही मुख्यमंत्री परेशान हो जाते हैं और यही परेशानियां आजकल उनके भाषणों में भी झलक रही हैं। राजेंद्र राणा ने कहा कि सुक्खू प्रदेश के इतिहास के पहले मुख्यमंत्री हैं जो झूठी गारंटियां देकर लोगों के सवालों से कतरा रहे हैं


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App