संजय टंडन बोले, मनीमाजरा को साफ पानी भाजपा की देन

By: May 2nd, 2024 12:06 am

संजय टंडन बोले, शहर की दशकों पुरानी पेयजल पाइपलाइन का होगा कायाकल्प

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन ने कहा कि हर घर जल अभियान के तहत मनीमाजरा में 24 घंटे जलापूर्ति का पायलट प्रोजेक्ट शुरू हुआ, वह भाजपा सरकार की देन है। इसके साथ ही शहर में दशकों की पुरानी पेयजल पाइपलाइन बदली जा रही है। पाइप लाइन बदलने से पीने के पानी की दूषित होने की समस्या से निजात मिलेगा। संजय टंडन मोटर मार्केट मनीमाजरा में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संजय टंडन ने पहली जून को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियां गिनाईं। वहीं श्रमिक दिवस पर इंडस्ट्रियल एरिया राम दरबार में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा उम्मीदवार ने श्रमिकों से सीधा संवाद किया और श्रमिकों के हित में चलाई जा रही योजनाएं गिनाई। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने असंगठित श्रमिकों का एक व्यापक डेटाबेस तैयार करने के लिए ई.श्रम पोर्टल विकसित किया है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ;पीएमजेजेबीवाईद्ध और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ;पीएमएसबीवाईद्ध के माध्यम से जीवन और दिव्यंगता कवर प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी.पीएमजय) स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जा रहा है। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को वृद्धावस्था सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन (पीएमएसवाईएम) पेंशन योजना शुरू की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App