संजय टंडन बोले, पीयू शिक्षा के साथ रहा सेवा केंद्र

By: May 1st, 2024 12:07 am

नॉन टीचिंग एंप्लाइज फेडरेशन के कार्यक्रम में बोले भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

पंजाब यूनिवर्सिटी मेरे लिए शिक्षा के केंद्र साथ-साथ सेवा का केंद्र भी रही है। जब मुझे यूनिवर्सिटी के सिंडिकेट एंड बोर्ड ऑफ फाइनांस का सीनेट लगाया तब भी मैंने हर मंच पर शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मियों के हितों के लिए आवाज उठाई। आगे भी मैं आप लोगों की हर समस्याओं को हल करने के लिए लगा रहूंगा। यह बात चंडीगढ़ लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन ने मंगलवार को कैंपस में पीयू नॉन टीचिंग इंप्लाइज फेडरेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश में शिक्षा के स्तर को और बढ़ाने के लिए भरसक प्रयास किए हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी के कर्मियों की विभिन्न मांगे, कर्मचारियों ने दैनिक वेतन भोगियों को नियमित करने, पुरानी पेंशन योजना को पुनर्जीवित करने, विश्वविद्यालय के घरों के नवीनीकरण और नए घरों के लिए एकमुश्त अनुदान जैसी मांगों को केंद्र में मोदी सरकार बनने केउपरान्त वहां रखूंगा। केंद्र में तो मोदी सरकार बनना निश्चित हैऔर ऐसे में चंडीगढ़ में भी आप मुझे अपना आशीर्वाद दें ताकि आप लोगों की वोट के दम से मोदी सरकार के 400 पार के आश्वासन का भागीदार बन सकूं।

संजय टंडन ने उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में आए गैर शिक्षण कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे भाजपा को वोट दें, क्योंकि नरेंद्र मोदी के महान नेतृत्व में भारत वास्तविक विश्व शक्ति के रूप में उभरा है। नरेंद्र मोदी ने भारत को हर मामले में विश्वगुरु बनाया है। स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहला चुनाव है जब भ्रष्टाचार कोई मुद्दा नहीं है। हमारे प्रधानमंत्री की छवि इतनी साफ है कि उन पर एक भी आरोप नहीं लगा है। इस अवसर पर पंजाब विश्वविद्यालय गैर शिक्षण कर्मचारी महासंघ हनी ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, वित्त सचिव राजकुमार, दीपक कौशिक, प्रमोद शर्मा, दलीप, अमित खेरवाल सहित महासंघ के कुछ पदाधिकारी शामिल थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App