श्लोक उच्चारण में अरिहंत स्कूल की स्नेहा ने मारी बाजी

By: May 6th, 2024 12:16 am

श्री साईं समिति नाहन ने मां ईश्वरम्मा दिवस की पूर्व संध्या पर करवाई प्रतियोगिता

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- नाहन
श्री साईं समिति नाहन द्वारा मां ईश्वरम्मा दिवस की पूर्व संध्या पर स्कूली विद्यार्थियों के लिए उच्चारण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर आनंद निलयम बाल विकास पक्का तालाब नाहन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जन भर विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया। मंच का संचालन बाल विकास छात्रा अक्षरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न श£ोकों में नीतिपूर्ण श£ोकों के साथ गीता के सुंदर श£ोकों को संगीत के साथ काव्यात्मकता व सुर प्रस्तुत किया। इस मौके पर निहोग बाल विकास के छात्र भरत ने भी सुंदर श£ोकों का उच्चारण किया।

इस प्रतियोगिता में हर प्रतिभागी को पांच-पांच श£ोक अनुवाद सहित प्रस्तुत करने थे। श£ोकों को सभी प्रतिभागियों ने बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। छात्रा अदिति ने भी स्वतंत्र प्रतिभागी के रूप में इस प्रतियोगिता में भाग लिया। श£ोक प्रतियोगिता में अरिहंत स्कूल की स्नेहा प्रथम स्थान पर रही। वहीं दूसरे स्थान पर एवीएन स्कूल की स्निग्धा तथा तीसरा स्थान कन्या स्कूल की समायरा, जबकि डीएवी स्कूल की नियति पुंडीर ने चौथा स्थान प्राप्त किया। विशेष अतिथि छात्र पुरस्कार पुट्टापर्थी छात्रा अदिति को प्रदान किया गया। निर्णायक की भूमिका में अजय व लायक राम शास्त्री रहे। साईं समिति नाहन के अध्यक्ष समाजसेवी प्रो. अमर सिंह चौहान ने कहा कि ईश्वरम्मा एक आदर्श मां का उदाहरण है। ईश्वरम्मा नाम का अर्थ ईश्वर की मां है। बच्चों के प्रति उनकी अपार करुणा व प्रेम स्वरूप ईश्वरम्मा दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App