ढालपुर में सुपर संडे…खरीददारी को भीड़

By: May 6th, 2024 12:16 am

पीपल जातर मेले की दुकानों पर शॉपिंग के लिए टूट पड़े लोग, कारोबारियों के चेहरों पर छाई रौनक

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
पीपल जातर उत्सव को संपन्न हुए 6 दिन बीत गए हैं, लेकिन ढालपुर मैदान में पीपल जातर के मौके पर सजा व्यापारिक मेला जारी है। संडे को पिछले दिनों के मुकाबले लोगों की भीड़ खरीददारी करते हुए ज्यादा दिखी। अब अगली दिनों व्यापारियों को भीड़ बढऩे की उम्मीद है, जिससे उनकी कारोबार बढ़ेगा। हालांकि इस प्लाट व्यापारियों को महंगे पड़े हैं। अभी तक प्लांट आवंटन के दौरान लगाई गई राशि तक पूरी नहीं हो पाई है। जिस तरह से संडे को ग्राहकों की भीड़ दिख। अब व्यापारियों ने अच्छा कारोबार होने उम्मीद तो लगाई है। बता दें कि संडे को जिला मुख्यालय कुल्लू पहुंचकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी जमकर खरीददारी करते दिखे। गर्मी के कपड़ों सहित स्वेटरों की सबसे ज्यादा खरीददारी लोग करते हुए नजर आ रहे हैं।

रविवार को जिला मुख्यालय आए ग्रामीणों सोहन, अनु, विकास, मंजू, सीता, रीना, करिशा ने कहा कि उन्होंने पीपल मेले के लिए ढालपुर मैदान सजी अस्थायी मार्केट में पहुंचकर संडे को खरीददारी की। उन्होंने कहा कि सस्ते दामों में इन अस्थायी दुकानों में कुछ चीजें मिल रही है। जिला के साथ-साथ जनजातीय जिला लाहुल.स्पीति के लोग सबसे अधिक खरीदारी इसी अस्थायी मार्केट में करते हैं। दुकानों में गर्मी-सर्दी के कपड़ों की सेल चल रही है। बता दें कि रविवार को कुल्लू जिला के मणिकर्ण, लगघाटी, गड़सा घाटी, उझी घाटी के लोग ढालपुर मैदान में गर्मी के मौसम के कपड़ों की खरीददारी करते दिखे। इस अस्थायी बाजार में सस्ते दामों में पेंटें, शर्र्टे मिल रही हैं। रैग्ज माकेर्ट में लोगों की भीड़ खरीददारी करते हुए दिखी। वहीं, संड को सबसे ज्यादा आनंद बच्चों ने मिकी माउस, ब्रेक डांस, झूले का लुत्फ उठायाए तो महिलाओं ने मीना बाजार में जमकर खरीददारी कर सुपर संडे मनाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App