स्वीप आइकॉन पूजा ठाकुर ने मतदान के लिए किया आह्वान

By: May 26th, 2024 12:54 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरा-बिलासपुर
जिला बिलासपुर में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर एक जून 2024 को होने वाले चुनाव में लोगों को शत प्रतिशत मतदान को प्रेरित करने के लिए चुनाव स्वीप आईकॉन पूजा ठाकुर ने वीडियो संदेश जारी कर जिला बिलासपुर के मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया है। पूजा ठाकुर बिलासपुर जिले के जुखाला क्षेत्र से परशुराम अवार्डी एवं पूर्व इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी हैं। जिन्होंने देश के लिए विभिन्न खेलों में गोल्ड मेडल हासिल किया है। स्वीप आईकॉन पूजा ठाकुर ने कहा कि जिला के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी जिला वासी एक जून 2024 को अपने अधिकार और कर्तव्य का पालन करते हुए मतदान करें और देश के लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। स्वीप आईकॉन पूजा ठाकुर ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला भर में अलग अलग एक्टिविटीज का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत लोगों को वोट डालने के लिए प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि इस बार शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल किया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App