फव्वारे की रंगीन रोशनी बनी आकर्षण का केंद्र

By: May 9th, 2024 12:16 am

नगर परिषद सुजानपुर द्वारा चिल्ड्रन पार्क के कायाकल्प की चारों ओर हो रही तारीफ

संजीव वालिया-सुजानपुर
चिल्ड्रन पार्क सुजानपुर में स्थापित फव्वारा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसकी रंगीन रोशनी का नजारा देखते ही बनता है। फव्वारे से निकलते पानी की रंगीन मनमोहक बौछारें लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। . नगर परिषद सुजानपुर ने चिल्ड्रन पार्क का कायाकल्प कर इसे आकर्षण का केंद्र बना दिया है। लंबे अरसे पहले सुजानपुर के चौगान के साथ लगते वार्ड नंबर आठ में जनता के मनोरंजन के लिए एक चिल्ड्रन पार्क का निर्माण किया था। उस समय इस चिल्ड्रन पार्क का नींव पत्थर व लोकार्पण तत्कालीन कैबिनेट मंत्री स्व. ठाकुर जगदेव चंद ने किया था। चिल्ड्रन पार्क में जहां बच्चों के लिए खिलौने स्थापित किए थे वहीं एक कैफे के अलावा सुंदर फूल-पौधे लगाए गए थे। शाम ढलते ही लोग पार्क में बैठकर कुछ पल आराम से बिताते थे व बच्चों का हुजूम पार्क में दिखना शुरू हो जाता था, लेकिन धीरे-धीरे पार्क में अव्यवस्थाओं का आलम बनता गया। बच्चों के खिलौने टूट गए। पुराना फव्वारा खराब हो गया। सुंदर फूल-पौधे नष्ट होने लगे, जिससे बच्चों के साथ-साथ लोगों ने पार्क से मुंह मोड़ लिया।

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने पार्क के जीर्णोद्धार को लेकर बजट का प्रावधान कर पार्क में सुंदर पेवर टाइल, न्यू फव्वारा, धूप छांव से बचने के लिए शेड तथा सुंदर फूल पौधे लगवा कर पार्क का कायाकल्प कर दिया। पार्क की सुंदरता को लेकर लोगों के लिए अब पार्क फिर से आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। अब शाम ढलते ही फव्वारे से दूधिया रोशनी की तरह दिखने वाली पानी की बौछारें इस स्थान को चार चांद लग रही हैं। वहीं लोगों की मांग है कि यहां पर छोटे-छोटे बच्चों के लिए छोटे खिलौने स्थापित किए जाएं। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार का कहना है कि शहर के विकास, सुंदरता, सफाई व्यवस्था को लेकर उनका हमेशा प्रयास रहा है तथा पार्क की सुंदरता को लेकर प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चिल्ड्रन पार्क में आकर जनता अपना मनोरंजन कर सके तथा पार्क और सुंदर दिखे प्रयास जारी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App