कंपनी करेगी बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई

By: May 13th, 2024 12:08 am

केयू हाइड्रो कंपनी हैदराबाद के उप-प्रबंधक ने मुल्थान बाजार त्रासदी का लिया जायजा

नगर संवाददाता — बरोट, मुल्थान

मुल्थान बाज़ार त्रासदी के तीन दिन बीत जाने पर भी रविवार को केयू हाइड्रो हैदराबाद कंपनी के उपप्रबंधक सोनल ने मुल्थान कंपनी के जीएम देवी सिंह चौहान, तहसीलदार मुल्थान डा. वरुण घुलाटी, कर्मचारियों सहित मुल्थान बाज़ार के एक-एक घर व दुकानों का अंदर से नुकसान का जायजा लिया। उप प्रबंधक ने बताया कि जो भी इन लोगों का नुकसान हुआ है, उसकी सारी भरपाई कंपनी करेगी। मुल्थान बाजार के दुकानदारों, घरों के मालिकों मनोज, रुमाल, संजय आदि ने कहा कि उनके घरों व दुकानों में पांच-छह फुट तक पानी व सिल्ट भर गई है। घरों में अब रहने से डर लग रहा है। मकान-दुकानों की दीवारें टूट गई हैं।

करीब 35 से 40 परिवार प्रशासन द्वारा होटलों के कमरों में ठहराया गया है। वहीं एसडीएम बैजनाथ ने भी मौका पर आकर दौरा किया। गौर हो कि कांगड़ा व मंडी जिला के सीमा पर स्थित 25 मैगावाट लंबाडग विद्युत हाईड्रो प्रोजेक्ट का पेनस्टॉक फटने के बाद गत शुक्रवार रात्रि करीब नौ बजे फिर बाढ़ व मलबा आ गया था। वहीं रविवार सुबह अपने स्तर पर महिलाएं पानी की नकाशी करने में जुटी रहीं। लोगों का कहना है कि करोड़ों का नुकसान हो चुका है। रविवार को बैजनाथ आईपीएच के जेई विजय वर्मा ने कर्मचारियों के साथ 10 नए टैंपरेरी नल लगा दिए हैं। मुल्थान में लोगों को पानी मुहैया करवा दिया गया है। जेई ने कहा कि मुल्थान बाज़ार में एक हजार मीटर पानी की पाइप सिल्ट में दब चुकी है। बैजनाथ के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता मुलख राज प्रेमी ने मुल्थान में पीडि़त परिवारों से मिल कर उनके दुख को साझा किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App