केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के फेक वीडियो मामले में दो अरेस्ट

By: May 1st, 2024 12:07 am

एक कांग्रेस विधायक मेवाणी का पीए, तो दूसरा आप कार्यकर्ता

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। गुजरात पुलिस ने कथित तौर पर फेक वीडियो शेयर करने के आरोप में कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी के पीए और एक आप कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को भी इससे जुड़े मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। गुजरात के पालनपुर के पास से सतीश वर्सोला नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वह कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी का पीए है। वहीं, आरबी बारिया को लिमखेड़ा से गिरफ्तार किया गया। वह आम आदमी पार्टी के दाहोद जिला अध्यक्ष हैं।

वीडियो को एक राजनीतिक ग्रुप में वायरल किया गया था। कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी का कहा कि मैं अपने जीवन में कभी भी फर्जी वीडियो या फर्जी प्रचार का समर्थक नहीं हो सकता। मैं ऐसे सभी कार्यों की निंदा करता हूं, लेकिन चुनाव के दौरान किसी को भी चुनिंदा रूप से निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए…सतीश मेरे भाई की तरह हैं और मैं मुझे उसके जैसा दोस्त होने पर गर्व है, लेकिन वह ऐसा व्यक्ति नहीं है जो जानबूझकर बुरे इरादों के साथ कुछ भी करता हो। मैं उसे छह साल से करीब से जानता हूं। साइबर क्राइम टीम ने यह कार्रवाई की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App