दो गबरू दे रहे हैं साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ का समाज को संदेश

By: May 1st, 2024 12:14 am

मनिकर्ण, लेह-लद्दाख होते हुए नेपाल पहुंचेगे पंजाब के दो युवा हैरी व मोहित

निजी संवाददाता-स्वारघाट
साईकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ का संदेश लेकर पंजाब के दो युवा हैरी और मोहित भारत भ्रमण पर निकले हैं। इन युवकों का कहना है कि साईकिल चलाने से एक तो शरीर स्वस्थ रहता है और दूसरा देश की संस्कृति को भी करीब से देखने का मौका मिलता है। साईकिल पर पर्यावरण का संदेश लेकर निकले यह युवा मनिकर्ण, लेह-लद्दाख होते हुए नेपाल तक जाएंगे।स्वारघाट पहुंचे इन युवकों कहा कि हमारा देश भारत बहुत रमनीक स्थल है तथा इसे एकसूत्र में पिरोए रखना हम सब भारतवासियों का प्रथम कर्तव्य है।

उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि जब तक हमारा मन देश और प्रकृति के साथ जुड़ा रहेगा तो स्वयं युवाओं का ध्यान नशे से दूर होता चला जाएगा। उन्होंने कहा कि आज हमें युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने का प्रयास करना चाहिए, जिसके लिए खेलें एक अच्छा माध्यम है। आज हमारा रहन-सहन सब बदल रहा है, जिससे शूगर, बीपी व थाइराइड जैसे कई रोग हमें जकड़ रहे हैं।फिट इंडिया का नारे को लेकर हमें नियमत कसरत या साईकलिंग करना चाहिए। आज हम सभी से यह कहना चाहेंगे कि साकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ। हम बिना किसी पैसे के इस लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App