चुनावों के बीच कहां से आ रही अवैध शराब

By: May 24th, 2024 11:34 am

जवाली। जिला पुलिस नूरपुर शराब माफिया व चिट्टा माफिया के खिलाफ खूब सख्ती बरते हुए है, लेकिन इसके बाद भी चुनावों में शराब व चिट्टा का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। जिला पुलिस नूरपुर ने गुप्त सूचना के आधार पर फतेहपुर में रिंकू निवासी सुनेट के घर में छापामारी करके 15पेटी अवैध शराब (11पेटी देसी शराब, 3 पेटी बीयर व एक पेटी अंग्रेजी शराब) पकडऩे में सफलता पाई है।

पुलिस ने रिंकू के खिलाफ केस दर्ज कर शराब को कब्जे में ले लिया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने रिंकू निवासी सुनेट के घर में छापामारी करके 15 पेटी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने रिंकू के खिलाफ केस दर्ज कर शराब को कब्जे में ले लिया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App