काहे की नेकी की दीवार, महज औपचारिकता

By: May 3rd, 2024 12:16 am

नगर परिषद सुजानपुर ने सामान रखने के लिए नहीं किया शैड का निर्माण

सिटी रिपोर्टर-सुजानपुर
नगर परिषद सुजानपुर द्वारा नेकी की दीवार का स्लोगन महज औपचारिकता बनकर रह गया है। अधिकतर देखने वाले लोग को नेकी दीवार का मकसद ही समझ नहीं आ रहा। नेकी की दीवार का मतलब है कि यहां दानी सज्जन कुछ वस्तुओं का दान कर सहायता कर सकते हैं, लेकिन न तो सामान रखने के लिए कोई ढांचा है न ही व्यवस्था। ऐसे में जरूरतमंद सामान कहां रखकर आएं। जरूरत व्यक्ति की सहायता के लिए बनाई गई योजना महज मजाक बनकर रह गई है। आर्थिक रूप बेहद गरीब तथा बेसहारा लोगों के लिए एक उद्देश्य तय किया गया था कि कोई व्यक्ति कपड़े या अन्य जरूरतमंद सामान वहां रख सकता है।

इस सामान को जरूरतमंद व्यक्ति खुद उठाकर ले जा सकता है। इस उद्देश्य को सार्थक करने के लिए नेकी की दीवार नाम रखा गया था। नप सुजानपुर द्वारा एक दीवार पर नेकी की दीवार का स्लोगन लिखवाकर औपचारिकता मात्र निभाई गई है। यहां कोई शैड या सामान रखने के लिए व्यवस्था नहीं है। हालत यह है कि इस दीवार पर अंकित स्लोगन को सात महीने बाद भी कोई दानी सज्जन नहीं मिल पाया है। इस संदर्भ में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने माना कि अभी तक नेकी की दीवार का शायद मतलब समझ में नहीं आया होगा। इसके लिए एक शेड रैक का इंतजाम करेंगे, जिसमें जरूरतमंद सामान रखा जाए, जहां से बेसहारा व्यक्ति उस समान को उठा लें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App