एक्सीडेंट में कटा था हाथ, 11 महीने बाद जोड़ा

By: Mar 24th, 2017 12:02 am

टेक्सास के स्कर्टज शहर में रहने वाली एक युवती का कार एक्सीडेंट में हाथ कटने के बाद डाक्टर की एक टीम ने उसे 11 महीने की सर्जरी के बाद वापस जोड़ दिया है। ऐसा पहली बार संभव हुआ है, जब टेक्सास में किसी का हाथ कट जाने के बाद उसे जोड़ा गया हो। अप्रैल, 2016 में केसली वार्ड नामक महिला अपनी कार से वापस घर जा रही थी। उसी दौरान हुए कार हादसे में उसका दाहिना हाथ कट गया। केसली के हाथ पर लोहे का एक टुकड़ा आकर गिर गया था। सैन एंटोनियो मिलिट्री मेडिकल सेंटर की डाक्टर्ज की टीम ने इस सर्जरी को सफल तरीके से अंजाम दिया। इस दौरान 11 महीने का समय लगा है। इस आपरेशन में शामिल रहे एक डाक्टर ने बताया कि सर्जरी के बाद केसली बेहतर हो रही हैं। अब वह अपने आप से छोटे-मोटे काम भी कर पाती हैं। डाक्टर ने कहा कि केसली की सर्जरी सफल होने के बाद अब वह केले उठाकर रख पा रही हैं। इसके अलावा भी वह कई काम कर सकती हैं। केसली ने बताया कि उन्हें याद नहीं है कि आखिर उस रात क्या हुआ था। वह अपने ऑफिस से घर आ रही थीं, तभी एक्सीडेंट हुआ। उन्होंने कहा कि उनकी कार कई बार पलट गई थी। वह कार में उलटी लटकी हुई थी और सीट बैल्ट भी बंधी थी। इसी दौरान कार से बाहर आते समय एक युवक ने उनके हाथ को दिखाते हुए कहा था कि इसके तो हाथ कट गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App